भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम-विकास संस्थान,पटना के द्वारा आज “स्वच्छता पखवाड़ा 2021-22” के उदघाटन समारोह का आयोजन वरचूयल सेमिनार /वेबिनार के माध्यम से किया गया I “स्वच्छता पखवाड़ा 2021-22” 16 से 30 जून तक आयोजित किया जा रहा है I उदघाटन सत्र में संस्थान के सहायक निदेशक, सम्राट झा ने स्वागत सम्बोधन एवं विषय वस्तु पर प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होने “स्वच्छता पखवाड़ा 2021-22” के दौरान संस्थान में होनेवाले कार्यकलापों के बारे में भी विस्तार से बताया I
कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन कार्यालय प्रमुख, विश्व मोहन झा ,भा.उ.वि.से. द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए , श्री झा ने बताया कि 02 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री के द्वारा लाया गया स्वच्छ भारत अभियान इस देश के स्वरूप मे उल्लेखनीय परिवर्तन ले कर आया है| उन्होने कोविड के इस समय में स्वच्छता के द्वारा कार्यस्थल को कार्य करने योग्य बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया I उन्होने बताया कि हर साल कि भांति इस साल भी यह संस्थान अपनी पूरी क्षमता से स्वच्छता संबंधी निदेशित कार्यकलापों को पूरा करेगा I उन्होने कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का “स्वच्छता पखवाड़ा 2021-22” की गतिविधियों को सफलतापूर्वक करने हेतु उत्साहवर्धन किया एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आपसी सहयोग का आह्वान किया I कार्यक्रम का समन्वयन, कार्यालय के सहायक निदेशक श्री सम्राट झा ने किया |
“स्वच्छता पखवाड़ा 2021-22” के दौरान स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन, “कार्यस्थल में कोविड से बचाव के लिए आवश्यक कदम ” विषय पर कार्यशाला का आयोजन, स्वच्छता जागरूकता अभियान के आंतर्गत कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यस्थल की सफाई किया जाना, कार्यालय मे सैनिटाईजेसन एवं फॉगिंग इत्यादि कार्यो को किया जाएगा I
कार्यक्रम के अंत मे प्रतिभागी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु सुझाव दिये गये। कार्यक्रम का विधिवत समापन, सम्मलित अतीथियो एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया |