अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज पटना जी.पी.ओ. के सभागार में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चीफ पोस्टमास्टर, पटना जी.पी.ओ राश बिहारी राम ने किया। इस योग शिविर का संचालन जाने-माने योग प्रशिक्षक एवं फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़ी नीतिक्षा पायल द्वारा किया गया। श्रीमती पायल ने इस योग शिविर में पटना जी.पी.ओ. में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, डाकियों और अन्य लोगों को कोरोना के अंतर्गत सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योग का अभ्यास कराया और योग के बारे में जानकारी दी।
इस कठिन वैश्विक महामारी के दौर में भी पटना जीपीओ ‘डाक सेवा – जन सेवा’ की भावना के तहत अपने कर्मचारियों एवं डाकियों के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान भी मानवता की सेवा करना जारी रखा है।
हमारे डाकिए समाज के वंचित समूहों के लाभ के लिए सरकार के उत्पादों एवं सेवाओं को वितरित करते हैं। मेल और डाक वस्तुओं के वितरण के अलावा वे लोगों के लिए आवश्यक दवाओं, चिकित्सा संस्थान के लिए उपकरण और यहां तक कि जरूरतमंद लोगों को भोजन, राशन और पीपीई किट वितरित करने के साथ-साथ एईपीएस के तहत नगद राशि का भुगतान ग्राहकों के दरवाजे पर जाकर करते रहें हैं। साथ ही समाज के गरीब एवं कमजोर वर्गों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवाश एवं साबुन वितरित किए। यह सब संभव तभी हुआ जब हमारे डाककर्मी अपने आप को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखते हुए बौद्धिक क्षमता में इजाफा किया है। योग के माध्यम से ही डाककर्मी खुद एवं अपने परिवार को स्वस्थ रखते हुए जन सेवा में पूरी लगन के साथ लगे हुए हैं ।
योग शिविर का आयोजन डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर, पटना जी.पी.ओ. विजय कुमार द्वारा किया गया। 21 जून को 2021 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की स्मृति के शुभ अवसर पर “विशेष विरूपण” का विमोचन राश बिहारी राम चीफ पोस्टमास्टर,पटना जी.पी.ओ. के द्वारा philately ब्यूरो में किया जाएगा । योग दिवस के अवसर पर देश के सभी प्रधान डाकघरों में इस “विशेष विरूपण” को सचित्र डिजाइन के साथ जारी किया जाएगा। यह अब तक का सबसे बड़ा एक साथ डाक टिकट संग्रह स्मृति होगा।