पिछले तीन दिनों में विधान सभा की सभी 22 संसदीय समितियों की अलग-अलग बैठक हुई। इस बीच विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने समितियों को कार्यशील और सक्रिय बनाने का आग्रह समितियों के सभापति और सदस्यों से किया है। उन्होंने समितियों के दिये सुझाव में कहा है कि संसदीय समितियों को साल में कम से कम तीन रिपोर्ट सभा सचिवालय को अनिवार्य रूप से सौंपना चाहिए। उनका मानना है कि इससे विकास कार्यों को गति मिलने के साथ ही संसदीय और विधायी प्रक्रिया भी तेज होगी।
अध्यक्ष का मानना है कि इससे विधायिका के प्रति जनता का भरोसा भी बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि जुलाई अंक में ‘वीरेंद्र यादव न्यूज’ ने विधान सभा समितियों की संवादहीनता को लेकर एक खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसी आलोक में स्पीकर ने यह निर्देश समितियों को दिया है।