राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। 8072 ग्राम पंचायतों के लिए 11 चरणों में मतदान होगा। प्रथम चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। इसके साथ चुनाव की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है। दलविहीन पंचायत चुनाव में उम्मीदवार की अपनी आर्थिक ताकत, सामाजिक प्रभाव और स्थानीय समीकरण की बड़ी भूमिका होगी।
birendrayadavnews.com और वीरेंद्र यादव न्यूज ने राजनीतिक रूप से ‘पागल’ तीन जातियों यादव, राजपूत और भूमिहार के मुखिया उम्मीदवारों के प्रचार की विशेष कार्ययोजना बना रहा है। ये तीन जातियां चिलम भरने से लेकर भांग घोटने तक राजनीति ही करती हैं। 24 घंटे राजनीति। ग्राम सभा से विधान सभा तक इनका ही बोलबाला है। विधान सभा की अनारक्षित 50 प्रतिशत सीटों पर तीन जातियों के ही विधायक हैं। ग्राम पंचायतों में देंखे तो इनकी हिस्सेदारी और बढ़ जाती है।
इन तीन जातियों यादव, राजपूत और भूमिहार की राजनीतिक उर्वरता और संसाधनों की विपुलता को ध्यान में रखकर हमने विशेष कार्ययोजना बनायी है। इसमें भी हम निवर्तमान मुखिया को ज्यादा फोकस करेंगे। उन तक पहुंच आसान है और उनके पास अपने कामों को बताने के कई मुद्दे हैं। उन्हें जनता के बीच पांच वर्षों का हिसाब देना है। इसलिए मीडिया सपोर्ट उनके लिए ज्यादा जरूरी है।
वीरेंद्र यादव न्यूज ही एकमात्र समाचार माध्यम है, जिसकी पहुंच पूरे बिहार में है। एक अखबार पूरा बिहार। इसका कोई जिला या अनुमंडलवार संस्करण भी नहीं है। इसकी दैनिक खबरों की डिजिटल पहुंच हर जगह संभव है। फिर उम्मीदवारों का अपना फेसबुक और वाट्सएप ग्रुप भी होगा। इसके माध्यम से अपनी बात वोटरों तक पहुंचा सकते हैं। उनकी जरूरत के हिसाब से अन्य तरह से सपोर्ट भी किया जा सकता है। लेकिन आखिरकार वोटर को मौखिक जबाव मुखिया उम्मीदवार को ही देना है। उन तथ्यों और आंकड़ों को हम खबर के रूप में अपने फेसबुक पर अपलोड देंगे, जिसका इस्तेमाल वे अपने फेसबुक या वाट्सएप ग्रुप में कर सकते हैं।
मुखिया के चुनाव में ज्यादा पोस्टर, बैनर आदि की आवश्यकता नहीं पड़ती है। फिर भी जिन उम्मीदवारों को इनकी जरूरत होगी, उन्हें हम प्रिंटर के संबंध में जानकारी उपलब्ध करा देंगे। इसके लिए उन्हें खुद बात करनी होगी और उसका सीधा भुगतान प्रिंटर को करना होगा। ऑडियो या वीडियो कंपेन के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे।
यदि इन तीन जातियों के कोई मुखिया उम्मीदवार अपना प्रमोशन और प्रचार की सशुल्क सेवा लेना चाहते हैं तो संपर्क कर सकते हैं- 9199910924.
धन्यवाद। वीरेंद्र यादव