सारण जिले के मढ़ौरा से विधायक हैं जितेंद्र कुमार राय। तीसरी बार निर्वाचित हुए हैं। लालूजी की राजनीतिक कर्मभूमि छपरा ही रहा है। इसी कारण छपरा के विकास को लेकर ज्यादा संवेदनशील रहे हैं।
बात 2010-11 की है। लालूजी सांसद थे और जितेंद्र राय विधायक। जितेंद्र राय ने लालूजी से मुलाकात कर जिले की कुछ ग्रामीण सड़कों के निर्माण का सुझाव दिया। इसके बाद लालूजी ने कहा कि डीएम से प्रस्ताव भेजवाइए। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश से कहकर बनवा देंगे। इसके साथ ही लालूजी ने कई अन्य सड़कों का नाम भी जुड़वाने का सुझाव दिया। इन सभी के निर्माण का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास गया और उनको मंजूरी भी मिल गयी।
2016 की एक अन्य घटना का जिक्र भी जितेंद्र राय ने किया। उस समय तेजस्वी यादव पथ निर्माण मंत्री थे। विधायक ने अपने क्षेत्र की छह सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव विभाग को सौंपा। कुछ दिन बाद विभाग से उन्हें फोन गया कि इनमें से कोई एक सड़क को ही मंजूरी मिल सकती है। इसके बाद उन्होंने कहा कि अगले दिन विभाग में आते हैं। अगले दिन वे विभाग जाने के बजाये लालूजी के पास पहुंच गये। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद लालूजी ने तेजस्वी यादव को फोन कर सभी सड़कों को मंजूरी प्रदान करने की बात कही। इसके साथ कई अन्य सड़क और ओवरब्रिज बनवाने का प्रस्ताव भी मंजूरी के लिए भेजवा दिया।
जितेंद्र राय कहते हैं कि लालूजी जनप्रतिनिधियों के सम्मान और उनकी अपेक्षाओं का पूरा ख्याल रखते हैं, ताकि जनता के बीच उनकी प्रतिष्ठा पर आंच नहीं आये।
jitendra rai mla madhaura