राजद प्रमुख लालू यादव के पटना आने के बाद उनके आवास पर मजमा लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। मिलने वालों की भीड़ जुटने लगी है। इस भीड़ में शामिल होने के लिए हम भी सुबह 7.22 बजे पहुंचे। सवा घंटे तक माहौल देखने के बाद 8.37 बजे वहां से प्रस्थान कर गये। इस बीच एक पूर्व और एक वर्तमान विधायक मिलने पहुंचे। हालांकि दरवाजे पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने बताया कि साढ़े 8 बजे तक राजद प्रमुख मुख्य बिल्डिंग से बाहर नहीं आये थे।
हम जब आवास के बाहर पहुंचे थे सिर्फ सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे। मिलने की प्रत्याशा वाले एकाध लोग ही थे। एकाध मीडियाकर्मी भी पहुंच चुके थे। एक सुरक्षा गार्ड से हमने पूछा कि साहब मिल रहे हैं क्या। तो उन्होंने कहा कि कौन, बूढ़े साहब। हामी भरने के बाद उन्होंने कहा कि अभी मुलाकात नहीं हो रही है। हम वहीं जगह देखकर बैठ गये। इसी दौरान धोती-कुर्ता में एक व्यक्ति पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा गार्ड से किसी की फोन पर बात करायी। वे अपने को ‘बाबा’ नाम से संबोधित कर रहे थे। मेरी जिज्ञासा बढ़ी। राजद में शिवानंद तिवारी के अलावा ये कौन बाबा आ गये। वे अंदर जाकर थोड़ी देर बाद बाहर निकले। उनके साथ एक आदमी भी बाहर निकला और उनके साथ उनकी गाड़ी तक आया। वह व्यक्ति उनकी गाड़ी से एक बोरी चावल लेकर वापस आवास में प्रवेश किया।
इसके बाद हमारी रुचि उस व्यक्ति के बारे में बढ़ी। हम भी उनके पास पहुंच गये। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनका घर रोहतास जिले का दिनारा में पड़ता है। वे लालूजी को अपने खेत का सोनाचूर चावल हर साल खिलाते हैं। आज भी वही चावल उपहार स्वरूप देने आये थे। उस व्यक्ति का सरनेम तिवारी ही था। इस बीच एका-दुका लोग पहुंचने लगे थे। हम भी करीब 75 मिनट तक माहौल देखने के बाद वहां से प्रस्थान कर गये।
rjd-me-ek-aur-baba