बिहार विधान सभा में विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि राजद की खुली चुनौती के बावजूद मुख्यमंत्री विवादित बयान देकर समाज में नफरत फैलाने की कोशिश करने वाले अपने शिक्षा मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। बात-बे-बात पर कुलांचे भरने व जगने वाली मुख्यमंत्री की अंतरात्मा लगता है राजद की संगत में मर चुकी है।
उन्होंने कहा कि कभी अंतरात्मा की आवाज पर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देकर जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाने वाले, तो 2017 में तेजस्वी यादव से बेनामी सम्पत्ति का ब्यौरा नहीं मिलने पर महागठबंधन से बाहर निकलने वाले मुख्यमंत्री की अंतरात्मा अब मर चुकी है क्या?
गौरतलब है कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर छिड़े सियासी घमासान के बीच जेडीयू के कई नेताओं ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की, जिसके जवाब में राजद ने कहा है-मंत्री बनाना औऱ हटाना नीतीश कुमार का अधिकार है। नीतीश कुमार चाहें तो मंत्री चंद्रशेखर को हटा दें, उन्हें कौन रोक रहा है। तेजस्वी यादव ने तो कभी नीतीश के काम में हस्तक्षेप नहीं किया है। यानी राजद खुलेआम यह कह रहा है कि नीतीश कुमार की हिम्मत है तो चंद्रशेखर को पद से हटा कर दिखायें।
तेजस्वी यादव व जगदानंद सिंह की सहमति के बाद मंगलवार को राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा किअगर जेडीयू के नेता मंत्री चंद्रशेखर को हटाने की मांग कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री स्वतंत्र हैं। वे कार्रवाई करें।