सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर से जदयू के विधायक हैं पंकज कुमार मिश्र। लगभग 30 वर्षों की इनकी राजनीतिक यात्रा रही है। पहली बार 2015 में राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उनकी पराजय हुई थी। दूसरी बार 2020 में जदयू के टिकट पर निर्वाचित हुए। अभी वे प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सदस्य हैं।
अपनी राजनीतिक यात्रा के संबंध में उन्होंने बताया कि वे मूलत: समाजवादी धारा से जुड़ रहे हैं और जार्ज फर्नांडिज से प्रभावित होकर राजनीति में आये थे। 1994-95 में जार्ज फर्नांडीज के साथ नीतीश कुमार के संपर्क में आये और फिर लगातार समता पार्टी से होते हुए जदयू तक नीतीश कुमार के साथ रहे। 2014 में वे उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा में शामिल हो गये और उन्हीं के टिकट पर 2015 में चुनाव भी लड़ा। लेकिन 2018 में फिर जदयू में शामिल हो गये।
पंकज कुमार मिश्र पार्टी में कई संगठनात्मक जिम्मेवारियों का निर्वाह करते हुए संगठन को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाते रहे हैं। वे मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी दोनों जिलों की राजनीति जुड़े रहे हैं। वे कहते हैं कि दो वर्ष के अपने कार्यकाल में बागमती के बांध पर दो जगह जीएसबी करवाया। खड़का के पास बागमती पर पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दिलवायी और जल्द की पुल निर्माण शुरू होगा।
वे कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है। सरकार ने हर घर जल और हर गांव तक बिजली और सड़क की सुविधा मुहैया कराकर प्रदेश की तस्वीर बदल दी है।