एआईसीसी द्वारा पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमिटी में डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव को शामिल किए जाने को लेकर जहानाबाद के कांग्रेसियों में खुशी की लहर है। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल शर्मा ने डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह एवं तारिक अनवर साहब को बधाई दी है। गौरतलब है कि डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद यादव पुराने कांग्रेसी नेता हैं। वे 1977 में जहानाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। वे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के करीबी रहे और जहानाबाद के ये एक मात्र ऐसे नेता हैं, जिनके चुनाव में स्व. गांधी ने खुद जहानाबाद पहुंचकर उनके लिए वोट मांगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व को पॉलिटिकल अफेयर कमिटी का सदस्य बनाए जाने से जहानाबाद में कांग्रेस मजबूत होगी। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरि नारायण द्विवेदी ने कहा कि चंद्रिका बाबू की छवि जिले में सभी जाति एवं वर्ग को लेकर चलने की रही है। उन्हें पॉलिटिकल अफेयर कमिटी में जगह मिलने से पार्टी को सभी वर्ग एवं जाति का समर्थन प्राप्त होगा।। नेताओं ने इसके लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी का आभार व्यक्त किया।
बधाई देने वालों में कांग्रेस नेता अशोक प्रियदर्शी, कन्हाई शर्मा, प्रो.खलील अंसारी, उपेंद्र कुशवाहा,प्रेम कुमार, सरवर सलीम , चंद्रिका मंडल, कांग्रेस दर्पण के संपादक डॉक्टर संजय यादव, शिशिर कौंडिल्य, गौरी शंकर यादव , हेमंत यादव, इंटक के अध्यक्ष राजेश शर्मा, बबलू शर्मा,मनोज शर्मा, योगेंद्र यादव ,अरुण भारती, चंद्रमणि देवी, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष कमला देवी प्रो. चंद्रप्रकाश, प्रो मजेटर सिंह, प्रो. दिनेश भदानी, प्रो.रंजन यादव, डॉ गिरजा प्रसाद चंद्रवंशी , सरवर सलीम ,अशोक प्रियदर्शी, मोहम्मद शहजाद, जोगेंद्र प्रसाद, बबलू शर्मा कामरान हुसैन सहित बड़ी संख्या में राजनेता, बुद्धिजीवी शामिल हैं।