मासिक पत्रिका वीरेंद्र यादव न्यूज की पोर्टल वीरेंद्र यादव न्यूज़ डॉट कॉम अब नये रूप में दिखेगा और इसकी सक्रियता भी बदली हुई दिखेगी। इसका तेवर भी बदला हुआ होगा। इसके संपादन की जिम्मेवारी पत्रकार और कलाकार रणविजय सिंह को सौंपी गयी है। रणविजय सिंह पोर्टल के मुख्य उपसंपादक बनाये गये हैं। इसके लिए खबर के चयन, संपादन और अपलोडिंग की जिम्मेवारी का निर्वाह वही करेंगे। पोर्टल के लिए खबर देने के लिए रणविजय सिंह से संपर्क कर सकते हैं। उनका मोबाईल नंबर 9905365238 है, जबकि उनका ईमेल ranvijaymovements@gmail.com है।
रणविजय फिलहाल जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से पीएचडी कर रहे हैं। वे पटना विश्वविद्यालय से विधि स्नातक के साथ राजनीति विज्ञान विभाग में पीजी कर चुके हैं। उन्होंने बिहार आर्ट थियेटर, कालिदास रंगालय पटना से अभिनय और निर्देशन में डिप्लोमा हासिल किया है।
उन्होंने महाभोज, किस्सा मौजपुर का, पंच परमेश्वर, सद्गति, दूध का दाम आदि नाटकों का निर्देशन किया है। इसके साथ ही कबीरा खड़ा बाज़ार, दस दिन का अनशन, ईदगाह, सद्गति, पंच परमेश्वर, नेफा की एक शाम, किस्सा मौजपुर का, सिक्का, बिन बेटी सब सून, काबुली वाला और मिनी, कोठा, विजय विभूति, बुद्धं शरणं गच्छामि, कादम्बिनी आदि नाटकों में अभिनेता के रूप में कार्य किया है।