स्वरोजगार व महिला कारोबारियों के उत्पाद की बिक्री को बढावा देकर उन्हें उचित प्लेटफार्म प्रदान कर भूमिहार महिला समाज का यह कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर ही विकसित बिहार बनाया जा सकता है.
भूमिहार महिला समाज की संरक्षक प्रीति प्रिया ने बताया कि मेले में 50 से ज्यादा महिला उधमियों के बुटिक्स , ज्वेलरी, डायमंड ज्वेलरी, शूज,एंटीक ज्वेलरी , डिजाइनर साड़ी, सूट, होम मेड प्रोडक्ट, आचार सहित विभिन्न तरीके के भोजन व्यंजन के स्टॉल उपलब्ध है.नेहा कुमारी, भावना भारद्वाज, भावना भूषण,रश्मि कुमारी, अमरावती सिंह, रुक्मिणी सिंह,संध्या सरकार व गुंजिता बच्चन उपस्थित थे।