पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ही देन है कि श्रीनगर के जिस लाल चौक पर कांग्रेसी आजादी के बाद आज तक जाने से कतराते थे, आज वहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी नीर्भिक होकर राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे हैं। इससे उनको यह अहसास होना चाहिए कि आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जम्मू एवं कश्मीर बदल रहा है और अमन-चैन कायम है। इसके लिए राहुल गांधी को आदरणीय प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करना चाहिए। दो दिन पूर्व तक जहां वे सुरक्षा का रोना रो रहे थे, वहीं 29 जनवरी को राहुल ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया और 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर श्रीनगर में खुलेआम रैली को संबोधित कर भारत जोड़ो यात्रा का समापन किया।
श्री पांडेय ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री ने जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 एवं 35ए हटाकर वहां न सिर्फ शांति स्थापित किया है, बल्कि अलगाववादी शक्तियों को भी पराजित किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक फैसले से दुनिया में यह संदेश गया है कि आज वहां विकास और कश्मीरियों का राज है। आदरणीय प्रधानमंत्री के फैसले से कश्मीर के लोग भी खुश हैं। साथ ही विकास को गति में अपना योगदान भी दे रहे हैं। कल तक जो भटके हुए युवा पत्थरबाजी करते थे, आज वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। केंद्र सरकार युवाओं के उत्थान और रोजगार के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रहीं हैं, ताकि उन्हें उनका वाजिब हक मिल सके। जम्मू एवं कश्मीर आज नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है और विकास के द्वार खोले जा रहे हैं।
श्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस के युवराज को यह समझना चाहिए कि जो काम आजादी के पांच दशक तक उनके पुर्वज नहीं कर सके, वैसे जटिल काम को आदरणीय प्रधानमंत्री ने एक दशक से भी कम समय में पूरा कर जम्मू एवं कश्मीर को नई दिशा दी है। आगे आने वाला समय कश्मीरियों के लिए स्वर्णिम होगा, जहां भय नहीं विकास का राज होगा। जहां रोज आतंक और आतंकियों के चर्चे होते थे, आज विकास की चर्चा होती है। यह अलग बात है कि सत्तालोलुपता के लिए अभी भी कुछ सियासी पार्टियां उन अलगाववादी ताकतों को अपने बयानों से समर्थन दे रही हैं, लेकिन अब कश्मीर की अवाम भी इन अवसरवादी नेताओं के झांसे में नहीं आने वाली है। वहां के युवा विकास का साथ देते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं।