भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत स्थित एमएसएमई–विकास कार्यालय, पटना द्वारा पटना में दिनांक 31.01.2023 से 01.02.2023 तक बिहार राज्य के उद्योग संघों, चैम्बर्स एवं पटना जिले में कार्यरत उद्यमियों के सहयोग से खरीद एवं विपणन सहायता योजना (Procurement and Marketing Support Scheme) पर एक कार्यशाला के द्वितीय दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एमएसएमई इकाईयों को नए बाजार सुविधा, नए बाजार श्रृजन, बेहतर पैकेजिंग, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेना, ZED Certification, स्फूर्ति योजना, क्लस्टर विकास योजना, Digital Advertising, E-Marketing, Gem Portal, Public Procurement Policy इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जागरुक करना था।
कार्यक्रम के आज के द्वितीय दिवस का समापन कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ एस के गुप्ता, निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार, आई॰ई॰डी॰एस॰ द्वारा किया गया I
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, पटना के उप-महाप्रबंधक जे पी सिंह, बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्षा उषा झा, लघु उद्योग भारती, बिहार के संयुक्त महामंत्री सुमन शेखर, पटना नेत्र विशेषज्ञ संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, एवं अन्य एमएसएमई हितधारक कार्यक्रम मे सम्मलित हुए एवं उनके द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एमएसएमई बोर्ड के दो सदस्यों काशीनाथ सिंह एवं सुधीर जी दाते द्वारा भी शिरकत किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन कार्यालय के सहायक निदेशक रविकांत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय के सहायक निदेशक संजीव आज़ाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कार्यालय के सहायक निदेशक संजीव कुमार वर्मा, सहायक निदेशक सम्राट एम झा एवं सहायक निदेशक गोपाल कुमार सिन्हा सम्मलित हुए।