महागठबंधन द्वारा पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 25 फरवरी को आयोजित महारैली की तैयारी हेतु मधेपुरा में जीवन सदन के सभागार में सोमवार को महागठबंधन के प्रमुख साथियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक जदयू की निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमति मंजू कुमारी उर्फ़ गुड्डी देवी की अध्यक्षता में हुयीl
मुख्य अतिथि के रूप में बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने अपने 17 वर्षों के कार्यकाल में सभी वर्ग और जाति के लोगों को न्याय और गरिमा दिलाने के लिए और उनकी उम्मीदों के अनुरूप वैचारिक शुद्धता और प्रतिबद्धता के साथ काम किया हैl जिसका कोई दूसरा उदाहरण देश में नहीं। उन्हूने महिला सशक्तिकरण के लिए जो कार्य किए स्वतंत्र भारत के इतिहास में अन्य किसी राज्य में नहीं हुआ हैl आज जब देश की आवाम बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है तो मोदी सरकार देश में भेदभाव फैलाने और लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हैl
उमेश सिंह कुशवाहा ने आगे कहा कि 25 फरवरी को पूर्णिया की महारैली देश को एक नया सन्देश देगीl आज पुरे देश की निगाहें पूर्णिया की रैली पर लगी हुयी हैंl विपक्षी एकता के सूत्रधार बिहार के सर्वमान्य एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी तथा उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी सहित महागठबंधन के सभी घटक दलों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध शंखनाद कर दिया हैl केंद्र की सरकार हर मोर्चे पर नाकाम हो चुकी हैl महागठबंधन ने 2024 में भाजपा को देश से उखाड़ फेंकने का संकल्प लियाl पहले भी बिहार से ही परिवर्तन की शुरुआत होती आई है और इस बार भी महापरिवर्तन की शुरुआत यहीं से हो रही हैl
बैठक मे मा. सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव, विधायक श्री नरेंद्र नारायण यादव, श्री निरंजन मेहता व श्री चन्द्रहास चौपाल, पूर्व मंत्री श्री रमेश ऋषिदेव, श्री निखिल मंडल, प्रो विजेंद्र नारायण यादव, श्री सत्यजित यादव, डॉ. अमरदीप, राजद के जिलाध्यक्ष श्री जयकांत यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री सतेंद्र यादव, सीपीआई के प्रदेश मंत्री श्री प्रमोद प्रभाकर, सीपीएम के श्री मनोरंजन सिंह, माले के श्री रामचंद्र दास, हम के जिलाध्यक्ष श्री चन्दन ऋषिदेव, श्री जयकिशोर यादव, श्री शियाराम यादव, श्री राणा राम कृष्णा, श्री क्रमलाल मेहता, श्री राकेश कुमार सिंह, डॉ. नीरज, श्री अमरेंद्र चंद्रवंशी, श्री बी. बी. प्रभाकर, श्री महेंद्र पटेल, श्री नरेश पासवान सहित मधेपुरा जिला महागठबंधन के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहेl