बंद पड़े चीनी मिलों के जीर्णोद्धार की हो योजना: मोतिलाल प्रसाद
सीतामढ़ी जिले के रीगा से विधायक हैं मोतिलाल प्रसाद। वे कहते हैं कि बजट में बंद पड़े चीनी मिलों के जीर्णोद्धार और फिर से शुरू करने की योजना होनी चाहिए। चीनी मिलों के चालू होने से लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही किसानों की आर्थिक समृद्धि भी आएगी। श्री प्रसाद कहते हैं कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सुधार की व्यापक संभावना है। इन क्षेत्रों में संविदा के आधार पर बड़ी संख्या में नियोजन हो रहा है। लेकिन समय पर अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं होता है। बजट में इनके नियमित वेतन के लिए भी पर्याप्त राशि का प्रावधान होना चाहिए। वे कहते हैं कि कई क्षेत्र विकास योजनाओं से वंचित रह जाते हैं।
सरकार को उन क्षेत्र की पहचान कर विकास की योजना और वित्तीय प्रावधान करना चाहिए।