बिहार विधान परिषद् के आगामी बजट सत्र के सफल संचालन के लिए परिषद के सभी दलों एवं निर्दलीय प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आहुत की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधान परिषद् के सभापति श्री देवेश चंद्र ठाकुर ने बताया कि यह विधान परिषद् का 203 वां सत्र होग जो 27 फरवरी से आरंभ होकर 5 अप्रैल 2023 तक संचालित की जाएगी, जिसमें कुल 22 बैठकें होगी।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता की समस्याओं के समाधान, जन कल्याण तथा राज्य की प्रगति के लिए विधायीका से जनता की बहुत अधिक अपेक्षाएं होती हैं, अतएव यह सदन जनहित एवं विकास से संबंधित एवं जन सरोकार से जुड़े विषयों पर विमर्श तथा निष्कर्ष का एक महत्वपूर्ण प्लैटफॉम है। सभी दल के सदस्य चाहे पक्ष हो या विपक्ष सभी इस राज्य के 12 करोड़ से अधिक आबादी के लिए समान रूप से प्रतिनिधित्व करते हैं और राज्य की जनता उनकी ओर आशा भरी निगाहों से देखती भी है तथा हमारे कार्यों का अवलोकन-परवेक्षण भी करती है।
सभापति श्री ठाकुर ने उपस्थित सभी दल के नेताओं, सरकार के प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित संसदीय कार्य मंत्री एवं उपस्थित निर्दलीय माननीय सदस्यों से आग्रह किया कि सबों को मिलकर ऐसा प्रयास करना चाहिए कि सदन शांति पूर्वक चले और सार्थक विमर्श हो तथा अनावश्यक व्यधान से बचा जाय। वे सदन में होने वाले विमर्श, चर्चा एवं कार्यक्रमों पर भी नजर रखती हैं। अतएव आवश्यक है कि कार्यवाहियों के दौरान सदन का माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहे। सदन के कार्यवाही को देखने के लिए स्कूली बच्चे भी आते हैं। आज के बच्चे कल के भविष्य हैं, अतएव वे सदन की कार्यवाही की ऐसी छाप लेकर न जाय जो उसके मष्तिष्क पर विधायीका के प्रति नकारात्मक भाव पैदा करे। उन्होंने कहा कि केवल सरकार या विपक्ष के माननीय सदस्य ही उत्तरदायी नहीं है, बल्कि सत्ता पक्ष के सदस्यों की भी बराबर भागीदारी होनी चाहिए। सभी माननीयों के अपेक्षिक सहयोग से हो, वे भी सदन का शांति पूर्वक सफल संचालन कर सकेंगे। उनके सहयोग के बगैर हमारा प्रयास भी निष्फल होगा।
बैठक के दौरान संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय चौधरी ने आश्वस्त किया कि सरकार का भरपूर प्रयास होगा कि सदन में माननीय सदस्यों द्वारा लाए गए सभी मुद्दों पर सरकार का सकारात्मक रूख रहेगा तथा हर संभव प्रयास कर जनता की वाजिब समस्याओं का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। परिषद में विपक्ष के नेता श्री सम्राट चौधरी द्वारा भी सभापति महोदय को विपक्ष का अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की बात कही गयी। सत्तारूढ दल के मुख्य सचेतक ने भी भरोसा दिलाया कि सत्ता पक्ष के सदस्यों का भी सहयोग सदन में शांति बनाए रखने तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में कार्यवाही संपन्न करने में अवश्यक सहयोग दिया जायगा।
आज की सर्वदलीय बैठक में माननीय सभापति के साथ-साथ संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, नेता विरोधी दल श्री सम्राट चौधरी, मुख्य सचेतक सत्तारूढ दल श्री संजय कुमार सिंह, मुख्य सचेतक विरोधी दल श्री दिलीप कुमार जायसवाल, सचेतक सत्तारूढ दल श्री नीरज कुमार एवं श्रीमती रीना देवी, माननीय सदस्य श्री प्रो०(डॉ.) रामवचन राय, श्री नवल किशोर यादव, श्री मंगल पांडे, श्री भूषण कुमार, श्री सर्वेश कुमार और श्री महेश्वर सिंह ने भाग लिया तथा परिषद् सचिवालय के कार्यकारी सचिव श्री विनोद कुमार और निदेशक श्री कमलेन्दु कुमार सिंह भी उपस्थित थे।