किसान, मजदूर और युवाओं के हित में हो बजट : डॉ रामप्रीत पासवान
पूर्व मंत्री और मधुबनी जिले से राजनगर के विधायक डॉ रामप्रीत पासवान कहते हैं कि बजट किसान, मजदूर और युवाओं के हित में होना चाहिए। बिहार में एक बड़ी आबादी युवाओं की है और इनमें बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है। इसलिए सरकार को ऐसा बजट बनाना चाहिए, जिससे युवाओं के लिए रोगजार सृजित हो सकें। बेरोजगारी कम होने के साथ ही अपराध के ग्राफ में भी गिरावट आयेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलित उत्पीड़न और अत्याचार की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। यह कानून-व्यवस्था की विफलता की निशानी है। सरकार को पुलिस आधुनिकीकरण और संसाधनों के लिए पर्याप्त राशि का इंतजाम भी बजट में करना चाहिए। मजबूत पुलिस व्यवस्था ही आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण लगा सकती है। डॉ पासवान कहते हैं कि कमला नदी में गाद भर गया है।
इससे नदी की धारा प्रवाहित हो रही है। सरकार को नदियों की गाद सफाई के लिए भी बजटीय प्रावधान करना चाहिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए भी सरकार को विशेष इंतजाम करना चाहिए।