चंद्रवंशी प्रगतिशील बौद्धिक मंच के तत्वावधान में 26 फरवरी 2023 को करण सम्राट कम्युनिटी हॉल बजरंगपुरी पटना में चंद्रवंशी परिचय समारोह सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित उप महापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी एवं अन्य वार्ड पार्षदों का नागरिक अभिनंदन किया गया। मंच संयोजक शैलेंद्र कुमार ने घोषणा की की आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पटना में निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करना एवं अन्य बच्चों को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता निकट भविष्य में प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज में प्रतिद्वंदिता नहीं अपितु समन्वय की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उपमहापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी ने कहा कि समाज के उत्थान में उनका हर स्तर पर हर संभव सहयोग रहेगा।
इस अवसर पर श्री सुबोध कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें सामाजिक चेतना की विस्तार करने की जरूरत है। अध्यक्षीय संबोधन में श्री सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि हमने शिक्षा के क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाने कदम बढ़ा दिया है।
समय के साथ इसे और विस्तारित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद, पटना नगर निगम और संस्था के श्री जीत कुमार, सीताराम कुमार, राकेश कुमार, दीपक कुमार, वीरेंद्र चंद्रवंशी, राजेश कुमार, रणधीर कुमार आदि की सक्रिय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही धन्यवाद ज्ञापन श्री सीताराम कुमार ने किया।