राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने लोहिया ज़ी, कर्पूरी ठाकुर, जेपी के मूल्यों, सामाजिक न्याय और समाजवाद की विरासत को बचाने पर जोर दिया और कहा कि बिहार को फिर से एक बार अंधेरे अन्याय और अराजकता की तरफ ढकेलने की कोशिश की जा रही है, हम बिहार को फिर से उस दौर में किसी भी हाल में जाने नहीं देंगे|
श्री कुशवाहा ने कहा कि समतामूलक समाज और वंचितों-पिछड़ों की उम्मीदों का बिहार बने, इसी लक्ष्य को लेकर हमने पार्टी का गठन किया है. हमारी कोशिश बेहतर बिहार बनाने की है और लोगों खास कर लव-कुश समाज, पिछड़ों-अतिपिछड़ों. दलित, अल्पसंख्यक और स्वरण समाज ने जो उम्मीदें शुरू में नीतीश कुमार जी से लगा कर जनमत दिया था, वह उम्मीदें अब कहें टूट रहीं हैं. उन उम्मीदों को बनाये रखने के लिए ही हमने यात्रा की शुरुआत की है. श्री कुशवाहा ने विरासत बचाओ- नमन यात्रा पर निकलने से पहले बिहार के लोगों को यह सन्देश दिया.|
पार्टी नेता फजल इमाम मल्लिच्क ने बताया कि श्री कुशवाहा सोमवार की रात में बगहा में विश्राम करेंगे और मंगलवार को 11 बजे भितिहरवा आश्रम में बापू के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर यात्रा का शुभारम्भ करेंगे| मल्लिक ने बताया कि श्री कुशवाहा के साथ सैकड़ो गाड़ियों का काफिला है जो पूरी यात्रा में उनके साथ रहेगा| मल्लिक ने बताया कि श्री कुशवाहा विरासत बचाओ- नमन यात्रा के दौरान सौ से ज्यादा सभाओं को संबोधित करेंगे| मल्लिक ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान जिला मुख्यालयों और नमन स्थल पर बड़ी सभायें होंगी| इसके अलावा यात्रा मार्ग में पड़ने वाले गांव में भी श्री कुशवाहा ग्रामीणों और जनता से सरोकार बनाएंगे और उन्हें संबोधित करेंगे|
मल्लिक ने बताया कि पार्टी जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों और मूल्यों को स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है, जिसका सपना उन्होंने बिहार के वंचित, पिछड़ा-अतिपिछड़ा, दलित-महादलित, लव-कुश, अल्पसंख्यक और सामान्य जाति के लोगों के लिए देखा था, लेकिन वर्तमान सत्ता और व्यवस्था ने वंचितों और शोषितों की विरासत के साथ खिलवाड़ किया है। इस विरासत को बचाने के अभियान के पहले चरण की शुरुआत उपेन्द्र कुशवाहा 28 फ़रवरी से भितिहरवा महात्मा गाँधी आश्रम (पश्चिम चम्पारण) से शुरू करेंगे। यात्रा के दौरान श्री कुशवाहा महापुरुषों के स्मारकों पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे और फिर कार्यक्रम स्थल पर आयोजित जनसभाओ को संबोधित भी करेंगे। यात्रा के पहले चरण की शुरुआत पश्चिम चम्पारण से होगी और मुज़फ्फ़रपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, मधेपुरा, समस्तीपुर, सारण होते हुए सिवान में 6 मार्च को समाप्त होगी। दूसरे चरण की शुरुआत 15 मार्च से होगी|