जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने बाबा साहेब डाo भीम राव अंबेडकर जी की सोच, नीति एवं आदर्शों पर चलते हुए न्याय के साथ सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास एवं उनके कल्याण को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं को सर जमीन पर उतारने को ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए कहा कि पार्टी ने अनुसूचित जाति के घर-घर बाबा साहेब के संदेशों को स्टीकर एवं पर्चा के माध्यम से पहुँचाने के कार्य की शुरुआत की हैl पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विधान पार्षद श्री रविन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पटना के शिवाला, ढिबरा, जमको एवं अकलचक में घर- घर स्टीकर एवं पर्चा पहुँचाया गयाl
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी ने 14 अप्रैल को प्रत्येक पंचायत/वार्ड में बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर “भीम चौपाल” लगाने का निर्णय लिया हैl “भीम चौपाल” की तैयारी के क्रम में प्रत्येक अनुमंडल में 4 मार्च से “भीम संवाद” कार्यक्रम करने के लिए पार्टी नेताओं के नेतृत्व में चार टीम बनायी गयी हैl “भीम संवाद” की सफलता हेतु मंगलवार 28 फरवरी से पार्टी के कार्यकर्ता अनुसूचित जाति के घर-घर बाबा साहेब के संदेशों को स्टीकर एवं पर्चा के माध्यम से पहुँचाने का कार्य शुरू किया हैl पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विधान पार्षद श्री रविन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में इसकी शुरुआत पटना के शिवाला, ढिबरा, जमको एवं अकलचक से तथा बुधवार को सराय बलुवाँ रविदास टोला नरहना मुशहरी में बाबा साहेब के संदेशों को घर-घर पहुँचाया गयाl
उमेश सिंह कुशवाहा ने आगे बताया कि “भीम संवाद” के लिए पार्टी द्वारा बनाई गयी मंत्री श्री सुनील कुमार, पूर्व मंत्री श्री महेश्वर हजारी, पूर्व सांसद श्री कैलाश बैठा, विधायक श्री रत्नेश सदा एवं पूर्व विधान पार्षद श्री राजेश राम की टीम पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया एवं बेगुसराय जिलों के अनुमंडलों में “भीम संवाद” करेगीl पूर्व मंत्री श्री संतोष निराला, पूर्व मंत्री श्री मुनेश्वर चौधरी, पूर्व विधायक श्री अरुण कुमार मांझी, पूर्व विधायक श्री ललन पासवान, पूर्व विधायक श्री प्रभुनाथ राम एवं पूर्व विधायक श्रीमति रेणु देवी की टीम गोपालगंज, सिवान, सारण, पटना, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, एवं पटना जिलों के अनुमंडलों में “भीम संवाद” करेगीl
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इसी प्रकार मंत्री श्री अशोक चौधरी, सांसद श्री विजय कुमार मांझी, विधायक श्री कौशल कुमार, पूर्व विधायक श्री अजय पासवान एवं पूर्व विधायक श्री श्याम बिहारी राम की टीम गया, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, नवादा, मुंगेर, बांका, भागलपुर, किशनगंज, एवं कटिहार जिलों तथा सांसद डाo आलोक कुमार सुमन, पूर्व सांसद श्री दशई चौधरी, विधायक श्री अचंभित ऋषिदेव, विधायक श्री अमन भूषण हजारी, विधायक श्रीमती बीणा भारती एवं पूर्व विधायक श्री मनीष कुमार की टीम शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया एवं अररिया जिलों के अनुमंडलों में “भीम संवाद” करेगीl
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी बँचितों और उपेक्षितों का सर्वांगीण विकास एवं उनके कल्याण को प्राथमिकता देने तथा बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच, नीति एवं आदर्शों पर चलने वाले मुख्यमंत्री हैंl मुख्यमंत्री जी किसी राजनैतिक लाभ या वोट के लिए नहीं बल्कि वोटर के लिए काम करते रहते हैंl वो बाबा साहेब के सपने को साकार करने, सामाजिक न्याय एवं सामाजिक सुधार के लिए काम करते हैं। आज राज्य में पाँच सौ से अधिक योजनाएं चल रही हैं और सभी योजनाओं में बँचित समाज को प्रमुखता एवं प्राथमिकता दी गयी हैl