सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, मुंगेर द्वारा नन्द कुमार उच्च विधालय, वासुदेवपुर मुंगेर के प्रांगण में आयोजित दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आज (पांच मार्च) रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रणब कुमार विधायक, मुंगेर, शंकर रजक, वार्ड पार्षद, वार्ड नंबर 4, प्रो0 डाँ0 अरूण कुमार पोदार,संतोष कुमार पोद्दार, सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान आज कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वालीबॉल प्रतियोगिता मुंगेर एवं जमालपुर के बीच हुआ जिसमे जमालपुर की टीम विजेता रही। जबकि, कबड्डी प्रतियोगिता मुंगेर एवं जमालपुर के बीच हुआ, जिसमें जमालपुर की टीम विजेता रही।
वालीबॉल प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीम को विधायक मुंगेर द्वारा विभाग की ओर से पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कबडडी प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीम को वार्ड पार्षद, वार्ड नंबर 4 एवं उपस्थित अतिथि द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंत्रालय के द्वारा पंजीकृत दल रॉबर्ट क्रिएशन द्वारा गीत एवं नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया, साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें सफलत प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। सुदर्शन किशोर झा , सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी,मुंगेर द्वारा विषय-वस्तु पर विस्तार से जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम का संचालन राजा आलम, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी,भागलपुर द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन नवल किशोर झा, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी,पटना द्वारा किया गया।