बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्राशासनिक सहयोग से, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा पटना के गंगा पथ पर आज से दो दिवसीय खेलों इंडिया महिला रोड़ साइकिलिंग लीग का विधिवत उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव श्री मति वंदना प्रेयसी ने गुब्बारा उड़ा किया।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक श्री पंकज राज ने उपस्थित थे।
इस बात कि जानकारी देते हुए साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह ने बताया कि ITT 20 किलोमीटर के सिनियर वर्ग में बिहार की मंजू कुमारी ने प्रथम, बेबी कुमारी ने दुतिय एवं बंगाल कि रिया विस्वास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जबकि जूनियर वर्ग के 16 किलोमीटर में बंगाल कि रिया राॅय ने प्रथम, बिहार कि विनिता कुमारी ने दुतीय एवं गुड़िया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सब जूनियर वर्ग के 12 किलोमीटर में बिहार की सुहानी कुमारी ने प्रथम, झारखंड की सिन्धु लता हेमरन ने दुतिय, एवं बिहार की शालिनी कुमारी ने तीसरे स्थान प्राप्त किया।
आज के विजेता खिलाड़ियों को श्रीमती अंसुया रण सिंह डी आई जी (होमगार्ड) द्वारा पुरस्कृत किया गया। कल विभिन्न आयु वर्ग का मास्स स्टार्स सुबह 7 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। कल प्रतियोगिता के समाप्ति के उपरांत 10: 30 बजे विजेता खिलाड़ियों को श्रीमती तवेसी बहल पांडे, रीजनल पासपोर्ट अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक श्री रमेश चंद्र दुबे, कोषाध्यक्ष श्री बैजनाथ प्रसाद, साईं द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक मनीष कुमार, अभिजीत सेठ, कोच ए०के०लुइस मौके पर उपस्थित थे।