बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्राशासनिक सहयोग से, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा पटना के गंगा पथ पर आयोजित कि गई। रेस के अन्तिम दिन भी ज़ोनल महिला रोड़ साइकिलिंग लीग में बिहार के महिला का दबदबा रहा । आज़ आयोजित कि गई 40 किलोमीटर मास स्टार्स के सिनियर वर्ग में बिहार की मंजू कुमारी को गोल्ड, बेबी कुमारी को रजत एवं पश्चिम बंगाल की रिया विस्वास ने कांस्य पदक जीता। जबकि जूनियर वर्ग के 24 किलोमीटर में बिहार की गुड़िया कुमारी ने गोल्ड, विनिता कुमारी ने रजत एवं पश्चिम बंगाल की रिया राॅय ने कांस्य पदक जीता।
वहीं सब जूनियर वर्ग के 16 किलोमीटर में बिहार की सुहानी कुमारी ने गोल्ड, शालिनी कुमारी ने रजत एवं झारखंड की सिन्धु लता ने कांस्य पदक जीता। इस लीग में सबसे ज्यादा अंक (39) प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं 13 अंक पाकर पश्चिम बंगाल टीम को उप विजेता घोषित किया गया। विदित हो कि प्रतियोगिता के समाप्ति के उपरांत श्रीमती हरपीत कौर (आई पी एस), डी आई जी स्पेशल ब्रांच, श्रीमती तावीसी बघेल पांडे(आई एफ एस), रीजनल पासपोर्ट अधिकारी पटना एवं श्री पंकज राज ( आई पी एस), निदेशक सह सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, के द्वारा विजेता खिलाड़ियों पुरस्कृत किया गया।
इस बात कि जानकारी देते हुए साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह ने बतलाया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में बिहार खेल प्राधिकरण के डी जी श्री रविन्द्र शंकरण (आई पी एस) को भी आना था लेकिन अचानक उनका तबियत ख़राब होने के कारण प्रतियोगिता में शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो पाये लेकिन उनका मार्गदर्शन मिलता रहा।
इस प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजन में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है उसके लिए साइकिलिंग परिवार हमेशा उनका आभारी रहा। इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक श्री रमेश चंद्र दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम आदित्य, कोषाध्यक्ष श्री बैजनाथ प्रसाद, साईं द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक मनीष कुमार, अभिजीत सेठ, कोच ए०के०लुइस, श्याम कुमार झा,मो अरमान, रोहित कुमार,तेज नारायण, मिताली मित्रा, केशव पाण्डेय मौके पर उपस्थित थे।