माँ कमला चंद्रिका जी विद्यापीठ पैरामेडिकल हुलासगंज में सोमवार को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा को संबोधित करते हुये मां कमला चंद्रिका जी ग्रुप ऑफ कालेजेज के सचिव सह राम लखन सिंह यादव कालेज जहानाबाद के प्राचार्य डॉ० संजय कुमार ने कहा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा बीमारियों से बचाव की जानकारी देने के उद्देश्य से विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य विभाग के कैलेंडर के अनुसार सभी दिवसों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पैरामेडिकल छात्र- छात्राओं के बीच किया जाता है।
वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे को मनाने का उद्देश्य लोगों में दांतों को स्वस्थ रखने के लिए जागरूकता फैलना है, इसीलिए लोगों को जागरूक करने तथा अपनी सेहत का अच्छे से खयाल रखकर बीमारियों से दूर रहने के लिए यह दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रख्यात दन्त चिकित्सक डॉ० अजय कुमार ने बताया कि यदि ओरल हेल्थ ठीक नहीं है तो इससे कई सारी बीमारियां हो सकती है। दांतों में सड़न, कीड़े लगना जैसी समस्या मुंह में मौजूद एसिड के कारण होती है। इस वजह से दांतों के इनेमल खोखले होने लगते हैं और यही कारण है कि कैविटी का निर्माण होता है।
इसके अलावा मुंह में मौजूद बैक्टीरिया दांतों को खराब करने लगते हैं। समय पर ध्यान न देने पर मुंह का कैंसर भी हो सकता है। लोगों को नियमित ब्रश सहित अन्य आवश्यक बातों का ध्यान रखना जरूरी है। प्राचार्य डॉ खालिद अहमद प्राध्यापक अभिलाषा मिश्रा, कुषाली किशोर, विशाल कुमार, गीता कुमारी, सबा तस्नीम,डॉ० पम्मी कुमारी ने भी परिचर्चा को संबोधित किया।परिचर्चा में बड़ी संख्या में छात्र- छात्रा शामिल थे।