जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किये गए 12वीं के परिणामों पर सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बिहार बोर्ड की परीक्षा में सफल सभी 12वीं के विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर पाए, उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 12वीं का यह परिणाम माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बिहार के शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर मुहर है। उन्होंने कहा कि इस बार के परिणामों में फिर से बेटियों से बाजी मारी है, जो कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कन्या उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने का काम किया गया है। एक तरफ जहां बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति की गई है जो अनवरत आगे भी जारी है, वहीँ दूसरी ओर विद्यालयों का निर्माण कार्य भी तेजी से किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष का शिक्षा बजट सबसे ज्यादा है, यही नहीं पिछले कई वित्त वर्षों से शिक्षा बजट को सबसे ज्यादा रख बिहार सरकार ने शिक्षा के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियों के शिक्षा स्तर को बेहतरीन बनाने की दिशा में माननीय मुख्यमंत्री जी हमेशा से गंभीर रहे हैं। बेटियों को जहां एक तरफ कन्या उत्थान योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है, वहीँ दूसरी तरफ मुख्यमंत्री साइकिल योजना और पोशाक योजना के तहत विद्यार्थियों के खाते में सीधे साइकिल और पोशाक खरीदने के लिए राशि भेजी जा रही है।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस बार के परिणामों में 83.7ः विद्यार्थियों ने सफलता पाई है। जो कि पिछले साल के परिणामों से 3.55ः ज्यादा है। यह बेहद की हर्ष की बात है कि शिक्षा विभाग ने सभी संकायों में राज्य में टाॅप करने वाले विद्यार्थियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र को एक-एक लाख रुपए, एक लैपटाॅप और किंडल ई बुक रीडर, दूसरा स्थान पाने वाले छात्र को 75 हजार रुपए, एक लैपटाॅप और किंडल ई बुक रीडर एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों 50 हजार रुपए, एक लैपटाॅप और किंडल ई बुक रीडर देने की घोषणा की है। इसके अलावा तीनो संकायो में चैथा, पांचवा एवं छठा स्थान पाने वाले परीक्षार्थियों को भी 15 हजार रुपया एवं एक-एक लैपटाॅप देने की घोषणा शिक्षा विभाग ने की है।