साथियों, वीरेंद्र यादव न्यूज और वीरेंद्र यादव फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 1 मई को गैरसवर्ण पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह एक सामाजिक पहल है। इस सम्मान के लिए प्रदेश भर के गैरसवर्ण पत्रकारों से आवेदन आमंत्रित हैं।
इसके लिए एक फार्म भी अपलोड किया गया है। इसी प्रपत्र के आधार पर पत्रकार साथी अपना आवेदन भेज सकते हैं। हमारे शुभचिंतक भी किसी पत्रकार की अनुशंसा कर सकते हैं। उन्हें भी इसी फार्म के अनुरूप जानकारी भेजनी चाहिए।
सम्मान के लिए 20 अप्रैल तक आवेदन या अनुशंसा की जा सकती है। समारोह में स्वर्गवासी हो चुके 6 गैरसवर्ण पत्रकारों के नाम पर छह सम्मान 18 पत्रकारों को प्रदान किये जाएंगे। इनमें से 12 विभिन्न जिलों में कार्यरत पत्रकार होंगे।
अत: निवेदन है कि प्रतिभाओं के चयन में सहयोग करने का कष्ट करेंगे। धन्यवाद।
वीरेंद्र यादव, पटना 9199910924