नीतीश कुमार- तेजस्वी यादव को मन ही मन अहसास हो चुका है कि बिहार की जनता के ‘दर’ पर तो उन्हें कुछ भी मिलने वाला नहीं है इसलिए अब दूसरे दलों के नेताओं के दरवाजे की ख़ाक छान रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि आरजेडी-जेडीयू की राजनीतिक विदाई से पहले का मेल-मिलाप चल रहा है ये!
बिहार की जनता आरजेडी-जेडीयू की महागठबंधन सरकार के कुशासन से त्रस्त है. 2024 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी-जेडीयू का खाता भी नहीं खुलने वाला है. लोकसभा चुनाव 2024 में यह कथित महागठ्बन्धन शून्य सीट पर सिमट जाएगा. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा-एनडीए सभी की सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. लोकसभा 2024 के चुनाव में बिहार की जनता राजनीति में अवसरवाद, कुर्सी लोलुपता, परिवारवाद तथा भ्रष्टाचार की राजनीति पर ‘पूर्ण विराम’ लगाएगी.