भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने जेडीयू के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुंगेर की मीट- पुलाव पार्टी की पोल खुल गई है। अब जेडीयू चोरी करके सीनाजोरी कर रही है और इनकी स्थिति उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली है।
मुंगेर में ललन सिंह की मीट- मुर्गा- पुलाव की पार्टी में शराब का भी वितरण हुआ, इस बात की जोरों पर सार्वजनिक चर्चा है। लेकिन सत्ता और सरकार के संरक्षण में इस आयोजन के बाद सबूत मिटाए गए और पर्देदारी कर दी गई। अगर इस पार्टी में शामिल लोगों की 48 घंटे के भीतर जांच की जाती तो जरूर शराब के सेवन की बात पकड़ी जाती लेकिन प्रशासन ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया।
निखिल आनंद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले जेडीयू नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ललन सिंह की मीट पुलाव पार्टी पर कई सवाल खड़े होते हैं। पहला सवाल है कि 50000 लोगों के लिए पार्टी के आयोजन में कितने रुपये खर्च हुए और किसने खर्च वहन किया? दूसरा सवाल है कि पार्टी में किस मुर्गा-बकरा के अलावा अन्य किस जानवर का माँस खिलाया गया जिसकी चर्चा मुंगेर में हो रही है? तीसरा
सवाल है कि मीट हलाल था या झटका था और क्या हिन्दू- मुस्लिम के लिए अलग-अलग व्यवस्था थी? इसका भी जवाब जेडीयू को जरूर देना चाहिए। चौथा सवाल यह है कि ऐसे समय में जब बाबा बागेश्वर बिहार में सनातन धर्म के प्रचार के लिए आए हुए है और पूरा माहौल राममय है तो उसके विरोध में 50000 लोगों के लिए मीट पार्टी का आयोजन कर जेडीयू के लोग किसका धर्मभ्रष्ट करवा रहे हैं ?