भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि देश में विपक्षी एकता का दावा कितना खोखला है, वह कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार के शपथग्रहण समारोह में दिख गया। वहां की तस्वीर ‘मान न मान मैं तेरा मेहमान’ जैसी दिखी। प्रधानमंत्री बनने के दिवास्वप्न देख रहे विपक्षी नेताओं को अलग -थलग किनारे की कुर्सी पर बैठा दिया गया।
श्री यादव ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विपक्षी दलों के कुछ नेता जो प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, उन्हें निमंत्रण ही नहीं दिया गया और जो आये उन्हें कांग्रेस ने भाव ही नहीं दिया।श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस कभी भी अपने शागिर्द दूसरे दलों को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहती। सामंती प्रवृति की कांग्रेस हमेशा छोटे दलों को अपने घुटने के पास रखी है। लेकिन, कुछ लोग कांग्रेस के सहारे पीएम की कुर्सी पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं। यह उनकी कोरी महत्वाकांक्षा है,जो कभी पूरी नहीं होगी।
श्री यादव ने कहा कि विपक्ष में जितने दल हैं, उसके शीर्ष नेता पीएम बनने का सपना देख रहे हैं। लेकिन पीएम की कुर्सी एक ही है और उसपर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विराजमान हैं। दूर – दूर तक देश में पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है।