किशनगंज जिले के बहादुरगंज से राजद विधायक मो. अनजार नईमी कहते हैं कि लालूजी ने अपने सार्वजनिक जीवन के 50 वर्षों में मानसिक, वैचारिक और सामाजिक गुलामी से लोगों को मुक्त कराने का काम किया है।
सामाजिक जड़ता और सामंती शोषण के खिलाफ उन्होंने उत्पीडि़त समाज को जागरूक किया और उन्हें अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया। श्री नईमी ने कहा कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज में शिक्षा और सम्मान पाने की भूख लालूजी ने पैदा की। यही कारण है कि लालूजी के शासनकाल में सामाजिक बदलाव की आंधी आ गयी। समाज के सभी वर्गों में अधिकार के लिए चेतना आयी और लोग अपने मान, मर्यादा और हक के लिए सचेत होने लगे। इसका श्रेय लालू जी को जाता है। विधायक ने कहा कि बदलाव और विकास के पहिये को हर दिन नयी ऊर्जा और गति मिल रही है और लालूजी के मार्गदर्शन में तेज होता जा रहा है।