मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर से विधायक और सत्तारूढ दल के सचेतक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव का मानना है कि लालूजी ने गरीबों और वंचितों के विकास का हर संभव प्रयास किया।
लालूजी जब 1990 में सत्ता में आये थे तो प्रदेश के पास संसाधन काफी सीमित था। बजटीय प्रावधान के लिए राशि भी कम होती थी, वैसी स्थिति में सीमित संसाधन में सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे। मुन्ना यादव ने कहा कि लालूजी ने गरीबों को आवाज दी। हक के लिए लड़ना सीखाया। वे सामाजिक बदलाव के प्रेरणा स्रोत हैं। विधायक श्री यादव ने कहा कि पिछले 50 वर्षों में बिहार का कायाकल्प हो गया है। बिहार का सामाजिक और राजनीतिक यथार्थ बदल गया है। 1974 के पहले सत्ता में रहने वाली जातियां हाशिये पर चली गयी हैं, जबकि हाशिये पर रहने वाली जातियों सत्ता के केंद्र में आ गयी हैं। सामाजिक और राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल गया। इस बदलाव के महानायक लालू यादव ही हैं।