पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के संसदीय भाषणों की एक किताब दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रकाशित और लोकार्पित होने वाली है। सदन में जीतनराम मांझी, प्रतिनिधि भाषण किताब में उनके संसदीय भाषणों के साथ-साथ एक लम्बे साक्षात्कार को शामिल किया गया है। 9 नवंबर को किताब का कवर रिलीज करते हुए जीतन राम मांझी ने कुछ संस्मरण सुनाए।
उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में अपने ऊपर दवाबों पर बात की। उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के एक ही दिन बाद सूची आई मंत्रियों की। मुझे वहां पर थोडा झटका लगा कि मुख्यमंत्री मैं हूँ और सूची बनके मेरे पास वहां से आ रही है। अगर सूची उन्होंने बनायी तो मेरी भी सलाह लेनी चाहिए थी। मेरे मन में बात खटकी, लेकिन ताजा मामला था, तो दस्तखत कर दिया। फिर एक और सूची आयी। दूसरे दिन भी एक सूची आई, सभी मंत्रियों के विभाग का। यहाँ पर भी मुझे झटका लगा कि भाई मुख्यमंत्री हम हैं, कम से कम विभाग का तो पूछ लेते, करते वही, लेकिन बात भी तो मुझसे करते। फिर भी मैंने दस्तखत कर दिया।
एक सप्ताह के बाद दो चार कमिश्नर और दो चार कलेक्टर का मामला आया। उसी तरह से सूची आई। पहले तो दो सूची आई थी मैंने तुरत दस्तखत कर दिया था। यहाँ पर एक दिन रुक गए हम। सोचा, ऐसे तो नहीं चलना चाहिए! दूसरे दिन सोच विचार कर कि अभी नया-नया है, फिर दस्तखत कर दिया। ऐसे काम चलने लगा, कभी ये तो कभी वो! अब बात मिडिया में आने लगी क़ि मांझी जी तो रबड़ स्टंप हैं। रिमोट से चलते हैं। ये सब हुआ तो हमको लगा जैसे मेरे वक्ष में कोई खंजर मार रहा हो।’
द मार्जिनलाइज्ड प्रकाशन द्वारा भारत के राजनेता सीरीज में प्रकाशित यह 7वीं किताब है। इसके पहले लालू प्रसाद, रामविलास पासवान, शरद यादव, डी. राजा,रामदास आठवले,अली अनवर की किताब इस सीरीज में आ चुकी है। मांझी जी के संसदीय भाषणों और साक्षत्कार की प्रस्तुति बिहार की राजनीति के कई जाने अनजाने पहलुओं और पड़ावों को खोलती है।
किताब के सीरीज सम्पादक संजीव चन्दन ने कहा कि मांझी जी जिस समाज से आते हैं आज भी वहां साक्षरता दर 10 %से भी कम है। भूमिहीन मजदूरों के समाज से, बंधुआ मजदूर परिवार से मुख्यमंत्री के पद तक आना भारतीय लोकतंत्र की एक बड़ी परिघटना है। होने और अवसर के क्या असर होते हैं उसे यह किताब खोलती है। संपादक लेखक एस. तरंगिनी हैं।
आज के बाद से किताब प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध है। 500 रूपये मूल्य की पेपर बैक किताब प्रीबुकिंग के लिए 35% प्रतिशत डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।