भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गयी है। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह ने 36 पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की है, जिनके बीच अलग-अलग जिलों और जिम्मेवारियों का बंटवारा किया है। मनोज सिंह सीवान जिला सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष भी हैं।
प्रदेश संयोजक मनोज सिंह ने बताया कि आरा के विशाल सिंह को प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। छह लोगों को प्रदेश सहसंयोजक बनाया गया है, जिसमें राजेश रमन कुशवाहा, हेम नारायण सिंह, मार्कंडेय राय शर्मा, सुशील सिंह, राजीव सिंह और अरुण यादव शामिल हैं। 11 लोगों को क्षेत्रीय प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। इनके अलावा 17 अन्य नेताओं को सहकारिता से जुड़ी जिम्मेवारियां सौंपी गयी है। मनोज सिंह ने कहा कि प्रदेश में सहकारिता का मजबूत नेटवर्क है। हर पंचायत तक सहकारिता का तंत्र सक्रिय है। पार्टी सहकारिता से जुड़े लोगों और परिवारों तक अपना आधार बढ़ा रही है और नरेंद्र मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास के सपने को साकार करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि जब से उन्हें प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी सौंपी गयी है, तब से लगातार सहकारिता मंचों के माध्यम से पार्टी के आधार विस्तार का काम कर रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग सहकारिता से जुड़ रहे हैं। पार्टी के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ रहा है।