पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना सिटी निवासी बीपीएससी टॉपर प्रियांगी मेहता से बात कर बधाई दी। श्री प्रसाद ने प्रियांगी से बात कर उन्हें यूपीएससी परीक्षा देने का आग्रह किया जिसपर प्रियांगी ने बताया कि उनका मेंस क्लियर हो गया है और वे शीघ्र ही इंटरव्यू देंगी। श्री प्रसाद ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वे जरूर सफल होंगी।
श्री प्रसाद ने बताया कि आज बेटियां फाइटर जेट उड़ा रही है, बेटियाँ नए-नए तकनीक का शिक्षण प्राप्त कर नए क्षेत्र में अपना करियर को चुन रही है और आत्मनिर्भर बन रही है। बेटियां सभी क्षेत्रों में देश का गौरव बढ़ा रही है। बीपीएससी परीक्षा में टॉप 10 में 6 लड़कियां का होना बहुत ही शुभ संकेत है। आज गांव हो या शहर सभी जगह की बेटियां अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के उद्घोष का ही सार्थक परिणाम है की आज बेटियां फाइटर जेट उड़ा रही है, ओलंपिक खेलों में परचम लहरा रही है, आत्मनिर्भर बन रही है। बेटियां सभी क्षेत्रों में देश का गौरव बढ़ा रही है।