महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी.), सीमांत मुख्यालय पटना के निर्देशानुसार भारत-नेपाल सीमा तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात इकाईयों द्वारा रोटी बैंक व्यवस्था के तर्ज पर भोजन बैंक का शुभारम्भ किया गया हैI
वाहिनी के मेस में प्रतिदिन वृहत पैमाने पर भोजन बनता है, जो जवानों के खाने के बाद शेष रह जाता है, उसे रेफ्रीजरेटर में स्वच्छतापूर्वक संरक्षित कर लिया जाता है तथा इसी भोजन को प्रतिदिन अलग-अलग तैनाती क्षेत्र में लगभग 200 से ज्यादा गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है तथा आने वाले समय में इस व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का लक्ष्य रखा गया हैI
इस तरह के व्यवस्था की सीमांत क्षेत्रों तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के द्वारा सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी.) की काफी प्रशंसा की जा रही है I