रक्षा लेखा नियंत्रक, सीडीए, पटना की ओर से जीवन प्रमाण सत्यापन के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मोतिहारी और दरभंगा में 24 एवं 25 जनवरी को तथा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बक्सर, मुंगेर एवं ईसीएचएस पॉली क्लिनिक, मधुबनी में 29 एवं 30 जनवरी को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिन सेवानिवृत पूर्व सैनिक सिविलियन पेंशनर, वीर नारी और उनके आश्रितों की स्पर्श पोर्टल पर जीवन प्रमाण के सत्यापन की प्रक्रिया अभी तक लंबित है वे शिविर में व्यक्तिगत उपस्थिति के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
रक्षा लेखा नियंत्रक, सीडीए, पटना के अंतर्गत कार्यरत स्पर्श सेवा केन्द्रों स्पर्श सर्विस सेंटर पटना, दानापुर कैंट, आरा(भोजपुर), मुजफ्फरपुर, छपरा, सिवान, वैशाली(हजीपुर), भागलपुर, सासाराम, गया , रांची, कोलकाला, सीलीगुड़ी, पानागढ़, बिनागुड़ी, भुवनेश्वर और गोपालुपर था निकटवर्ती जिला सैनिक कल्याण कार्यालय एवं नजदीकी वेटरन सेवा केंद्र में संपर्क कर इस संबंध में जरूरी जानकारी ले सकते हैं।