बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जन्मशताब्दी समारोह पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में दिनांक 24 जनवरी, 2024 को आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद एवं उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह करेंगे। इस अवसर पर राज्यभर से पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और कर्पूरी जी के विचारो पर चलने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आज जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह की तैयारी समिति की बैठक राज्य कार्यालय के बोर्ड रूम में प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू की अध्यक्षता में हुई। जिसमें राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, श्री श्याम रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 तनवीर हसन, सुरेश पासवान, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, डाॅ0 उर्मिला ठाकुर, पूर्व विधायक डाॅ0 अनवर आलम, प्रदेश महासचिव मुकुंद सिंह, फैयाज आलम कमाल, निराला यादव, बल्ली यादव, भाई अरूण कुमार, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, प्रमोद कुमार राम, देवकिशुन ठाकुर, डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता, संजय यादव, राजेश पाल ,अरूण कुमार यादव, अनिल कुमार साधु, पी0 के0 चौधरी, कुमर राय, सरदार रंजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह की तैयारी हेतु राष्ट्रीय जनता दल की ओर से तैयारी समिति का गठन किया गया है और इसकी तैयारी राज्य स्तर पर चल रही है। पटना तथा राज्य के अन्य जिलों में प्रचार-प्रसार के लिए बैनर, होर्डिंग तथा गेट के साथ-साथ पार्टी के झंडों से शहर को पाट दिया गया है।
इस अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह के लिए विभिन्न तरह की तैयारी समितियों का गठन किया गया है। जिनमें समन्यवक समिति, मीडिया व्यवस्था समिति, भोजन समिति, मुख्य गेट, वीआईपी गेट , हाॅल व्यवस्था, मंच व्यवस्था समिति का गठन किया गया है। साथ ही कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य और अन्य मामलों को देखने के लिए स्वास्थ्य समिति का भी गठन किया गया है।