बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के विचारोंनुरूप विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद ने सुनवाई करते हुए प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में संबंधित विभाग एवं विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद ने सुनवाई करते हुए त्वरित कार्रवाई कर संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिया, और लोगो की समस्याओं का समाधान किया।
इन्होंने आगे कहा कि बिहार में राज्य सरकार के स्तर से त्वरित न्याय कि दिशा में कार्रवाई की प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है। इन्होंने ने आगे कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार लोगों को नौकरी और रोजगार देने के साथ-साथ बिहार में न्याय और विकास को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि दर्जनों लोगों के समस्याओं का निदान विधि मंत्री जी के द्वारा किया गया।
इस मौके पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव संजय यादव एवं डॉ प्रेम कुमार गुप्ता मंत्री जी के साथ सुनवाई कार्यक्रम में शामिल रहे।