पटना। आज जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान, पटना के निदेशक डॉ. नरेन्द्र पाठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात कर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को ‘भारत रत्न’ देने में उनके विशेष प्रयास के लिए धन्यवाद और बधाई दी। ज्ञातव्य है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधान मंडल में जननायक कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ देने के लिए अनेकों बार प्रस्ताव पेश किये गये।
इस अवसर पर डॉ. पाठक ने ‘भारत रत्न’ जननायक कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर माननीय मुख्यमंत्री जी को भेंट की।
इसके साथ ही, संस्थान के निदेशक ने संस्थान से संबंधित अन्य गतिविधियों पर माननीय मुख्यमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त किया और उन्हें संस्थान की वर्तमान गतिविधियों से भी अवगत कराया।