क्षेत्रीय कार्यालय, पटना की ओर से ‘वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण पर क्लस्टर शिविर’ का आयोजन गुरुवार (15/02/2024) को बियाडा फतुहा में किया गया। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के ‘राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय’, पटना की ओर से शिविर लगाया गया। शिविर में मुख्य रूप से उद्योग का ऑनलाइन रिटर्न भरने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर में औद्योगिक क्षेत्र, फतुहा के उद्यमियों ने हिस्सा लिया। देवेन्द्र कुमार, रश्मि रंजन, मनोज कुमार गुप्ता एवं डी.एन. प्रसाद वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारियों के द्वारा उद्यमियों को 2022-23 वर्ष के ऑनलाइन रिटर्न भरने का प्रशिक्षण परिमल उप निदेशक की अध्यक्षता में दी गयी। वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के आंकड़े का प्रयोग भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार के द्वारा संगठित क्षेत्रो के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं बनाने में इस आकडे का प्रयोग करती है। उपनिदेशक के द्वारा भी उसकी उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा उद्यमियों के साथ की गयी एवं ऑनलाइन रिटर्न भरने की जानकारी साझा की गयी । धन्यवाद ज्ञापन देवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी के द्वारा दी गयी।
**
संकु