बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को कहा कि नीतीश सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी देने का सिलसिला निरंतर जारी है। नवंबर 2023 से जनवरी 2024 तक शिक्षक भर्ती के दो चरणों में करीब सवा दो लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया था। अब तीसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जिसमें करीब 87 हजार नए शिक्षकों की बहाली होगी।
उन्होंने कहा कि नौकरी देने के मामलें में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार की सरकार ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसकी सराहना देश के अन्य राज्यों में भी हो रही है। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट-2 में दस लाख सरकारी नौकरी और दस लाख रोजगार देने का वादा बिहार के युवाओं से किया था, तब बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार थी। राजद के लोग श्रेय लेने की कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन बिहार की महान जनता इस सच्चाई को जानती है।
राजद के नेतागण सिर्फ सोशल मीडिया प्रचार और पोस्टर-बैनर में भरोसा रखते है, जब भी उन्हें काम करने का अवसर जनता ने दिया है, तब उन्होंने बिहार को लूटने का काम किया है। लेकिन हमारे नेता अपनी चिंता किये बगैर दिन-रात जनता की सेवा में जुटे रहते है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने नौकरी देने का जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे प्राप्त करने की ओर हम तेज गति से आगे बढ़ रहे है। हम जनता से जो वादा करते हैं, उसे ससमय पूरा करने का भी काम करते हैं। नौकरी देने में बिहार अन्य विकसित राज्यों के मुकाबले काफी आगे है।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की एनडीए सरकार बन चुकी है, अब दगुनी रफ्तार से युवाओं को नौकरी देने का काम होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि निजी सेक्टर में रोजगार सृजन के लिए भी नीतीश सरकार द्वारा महत्वपुर्ण कदम उठाए जा रहे है। देश-दुनिया के निवेशकों में भी अब बिहार के प्रति विशेष रुचि दिख रही है। नए उद्योग-धंधे लगने से बिहार के युवाओं को लाखों की संख्या में रोजगार प्राप्त होगा।