रविशंकर प्रसाद की दूसरी चुनावी सभा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग़ पासवान के साथ पटना साहिब लोकसभा अंतर्गत काला दियारा में आयोजित थी। इस विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि काला दियारा के मेरे परिवारजन तुष्टीकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार के गठजोड़ इंडी गठबंधन को सबक सिखाने और प्रत्येक बूथ पर सर्वाधिक कमल खिलाकर ‘तीसरी बार मोदी सरकार’ बनाने के लिए आतुर है।
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग़ पासवान ने कहा कि गठबंधन छह चरणों के मतदान के बाद पूरी तरह पिछड़ गया है और मुश्किल से तीन अंकों के आँकड़े को छू पाएगा। पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता है और प्रधानमंत्री मोदी स्वयं बिहार के विकास के लिए संकल्पित है, हम सबने बहुत बड़े अंतर से सांसद रविशंकर प्रसाद को जीत दिलाकर दिल्ली भेजना है। रविशंकर प्रसाद हमारे लोकप्रिय सांसद हैं, जिन्होंने कई मुद्दों पर देश और दुनिया में बिहार का नाम गौरवान्वित किया है ।