पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के लिए इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अंशुल अविजित कुशवाहा के समर्थन में गुरुवार को फतुहा विधानसभा के खानपुर, सोनामा में आयोजित जनसभा में राजद के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना साहिब लोकसभा से डॉ. अंशुल अविजित की जीत तय है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है। इंडिया गठबंधन को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। लालटेन और हाथ का साथ, पटना साहिब के हालात बदलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की 3 महबूबा हैं, महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी, इसलिए वो कभी इनका नाम नहीं लेते।
वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा अपनी हार सामने देखकर बौखला गई है। प्रधानमंत्री से लेकर अन्य नेता अनाप-शनाप बोलने लगे हैं। आलम यह है कि बौखलाई भाजपा विपक्ष के नेता को जेल में डालने की धमकी देने पर आ गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा जीतगई तो ये न संविधान मानेंगे और न ही लोकतंत्र ही इनके लिए मायने रखेगा। भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने पटना साहिब के मतदाताओं से अंशुल अविजित को 1 नंबर का बटन दबाकर जिताने की अपील की।
जनसभा में डॉ. अंशुल अविजित ने कहा कि पटना साहिब के लिए हमारा विजन क्लियर है। हम पटना को विकास के मामले में देश के नक्शे कदम पर लाना चाहते हैं। हम पटना को नंबर 1 शहर बनाना चाहते हैं और इसे आईटी हब बनायेंगे। उन्होंने कहा कि हम हर विधानसभा में महिला थाना खोलेंगे, निशुल्क कोचिंग सेंटर शुरू करेंगे, हर ग्राम पंचायत और शहर के वार्डों में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए क्लिनिक खोलेंगे। महिलाओं को निशुल्क यात्रा के लिए पिंक बसों की सुविधा शुरू करेंगे। युवाओं को रोजगार देने के लिए बेहतर नीतियां बनाकर पटना में नौकरियां सृजित करेंगे। डॉ. अंशुल ने कहा कि पटना में चाहे जलभराव की समस्या हो, जाम की समस्या हो या फिर साफ सफाई का मुद्दा हो, हम हर विषय पर सही नीति बनाकर काम करेंगे और ऐसी समस्याओं से पटना साहिब को निजात दिलाएंगे।