बढ़ते अपराध के खिलाफ भाकपा द्वारा आज यहां के एन बैंकेट हॉल में आयोजित कन्वेंशन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद कॉमरेड डी. राजा ने कहा कि केंद्र की बैसाखी वाली सरकार कार्यकाल पूरा नहीं करेगी। अभी तो शुरूआत है आगे-आगे देखिए क्या होता है? सरकार के पास शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, खेती, किसानी, महिलाओं, दलितों, अकलियतों के उत्थान प्राथमिकता में नहीं है। उनकी प्राथमिकता हिन्दू मुसलमान है। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे केन्द्र सरकार।भाकपा महासचिव डी. राजा ने कहा डबल इंजन की सरकार में अन्याय, अत्याचार एवं अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई हैै।
भाकपा के शेखपुरा जिला सचिव, प्रभात कुमार पांडेय पर जानलेवा हमले की तीव्र निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि साजिशकर्ता की गिरफ्तारी, एवं का. प्रभात कुमार पांडेय के जान माल की सुरक्षा की गारंटी की जाय।उन्होंने बढ़ते अपराध के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान पार्टी कार्यकर्ताओं से किया। पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी ने बड़े-बड़े अपराधियों के खिलाफ लोहा लीया है, जरूरत पड़ी तो तीखे आंदोलन होंगे। भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि बिहार में अपराधी निरंकुश हो गये हैं, शासन और प्रशासन इस पर नकेल कसे नहीं तो गंभीर परिणाम हांेगे।
स्थानीय राजद विधायक विजय सम्राट ने कहा कि प्रभात जी को सुरक्षा नहीं मिली तो सड़क से सदन तक संघर्ष तेज होगा।
भाकपा के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि जुल्म-अत्याचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी, चाहे हमारी जान हीं क्यों न चली जाय।भाकपा के कन्वेंशन को पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार, प्रमोद प्रभाकर, पूर्व विधान पार्षद संजय कुमार, पार्टी के राज्य परिषद सदस्य इंदु भूषण वर्मा, नौजवान संघ के राष्ट्रीय सचिव रौशन कुमार सिन्हा आदि नेताओं ने संबोधित किया। कन्वेंशन की अध्यक्षता जिला के वरीय नेता शिव बालक सिंह ने की।