विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा है कि विधान सभा की कार्यवाही के कवरेज के दौरान सकारात्मक और जनहित की खबरों को प्रमुखता देनी चाहिए। इससे सरकार के कार्यों से लोग अवगत होंगे और विकास योजनाओं को भी गति मिलेगी। बिहार विधान सभा की प्रेस सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यवाही के दौरान सदन में हंगामे को समाचारों में प्रमुखता मिलती है, इससे बचना चाहिए। अध्यक्ष ने कहा कि सदन सचिवालय बेहतर माहौल बनाने का पूरा प्रयास करता है। इसमें मीडिया का सहयोग भी अपेक्षित है। इस दौरान कई पत्रकारों ने भी अपने विचार साझा किये।
बैठक के दौरान प्रेस सलाहकार समिति की उपसमिति का कार्यकाल दिसंबर तक बढ़ाते हुए इससे पहले रिपोर्ट सौंपने की बात भी कही गयी। यह समिति प्रेस सलाहकार समिति के सदस्य और पत्रकारों को देय सुविधाओं को लेकर अध्ययन कर रही है। इसमें संसदीय यात्रा के साथ सर्किट हाउस आवंटन संबंधी मुद्दे भी शामिल हैं। यह समिति विभिन्न राज्यों में पत्रकारों को मिल रही सुविधाओं का भी अध्ययन कर रही है। हालांकि कुछ सदस्यों ने समिति की रिपोर्ट आने में विलंब पर नाराजगी भी जतायी।
बैठक में उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, सचिव राज कुमार, निदेशक राजीव कुमार समेत प्रेस सलाहकार समिति के लगभग सभी सदस्य मौजूद थे।