कर्पूरी ठाकुर जी सादगी के प्रतिमूर्ति थे । मुख्यमंत्री रहने के बावजूद उनके पास एक पक्का घर नहीं था और आज उनके अनुयायी जेल की सजा काट रहे हैं। पूरा परिवार भ्रष्टाचार में डूबा है। कर्पूरी जी सम्पूर्ण जीवन कांग्रेस के विरोध में रहे। जबकि ये लोग कांग्रेस की गोद में बैठें हैं । आज भारतीय जनता पार्टी अतिपिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा पटना के विद्यापति भवन में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अतिपिछड़ों को पहली बार बिहार में आरक्षण तब मिला, जब जनसंघ से कर्पूरी जी के सरकार में कैलाशपति मिश्र शामिल थे। बिहार में एनडीए की सरकार में अतिपिछड़ा वर्ग को आरक्षण तब मिला जब मैं और प्रेम कुमार जैसे लोग मंत्रिमंडल में थे।
विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कर्पूरी जी का सादा जीवन उच्च विचार से राजनीति करने वाले लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है । वे हमेषा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की बात करते थे । गरीबों का उत्थान तथा उसके विकास की चिंता करते रहते थे । कर्पूरी जी के नाम राजनीति करने वाले लोग आज बिहार जातीय उन्माद पैदा करना चाहते हैं । बिहार की जनता सजग है, इन सबों के बहकावे में आने वाली नहीं है । अनाप-शनाप बयानबाजी कर समाज में जहर बोने का काम किया जा रहा है । अतिपिछड़ों को ठगने का काम किया जा रहा है । भारतीय जनता पार्टी हमेषा से अतिपिछड़ा समाज के उत्थान की बात करती है । केन्द्र सरकार अतिपिछड़ा समाज के विकास के दृढ़संकल्पित है ।
बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चैधरी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी 1977 में पहली बार अतिपिछड़ा समाज को आरक्षण दिया । 15 वर्षों तक लालू प्रसाद सत्ता में रहे लेकिन कभी भी इस वर्ग को आरक्षण नहीं दिया । उनकी पार्टी के लोग आरक्षण देने तथा आरक्षण बचाने की बात करते हैं । लेकिन कभी आरक्षण दिया नहीं । पहली बार पंचायती राज और नगर निकाय में सुषील मोदी के नेतृत्व में अतिपिछड़ों को आरक्षण मिला । 1950 में जब डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी संविधान सभा के सदस्य तब ही एससी और एसटी को आरक्षण मिला । नरेन्द्र मोदी जी पहली बार 8 करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना दिया । बिहार में जहर की खेती की जा रही है । समाज को तोड़ा जा रहा है । सत्ता में बने रहने के लिए मुख्यमंत्री नीतीष कुमार बिहार को कहां ले जाना चाह रहे हैं ।
भाजपा के प्रदेष उपाध्यक्ष व सांसद अजय निषाद ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी अतिपिछड़ों के आवाज थे । कर्पूरी जी ने राजनीत में मिषाल कायम किया । सादगी ने उन्हें महान बनाया । भारतीय जनता पार्टी हमेषा अतिपिछड़ों के विकास में लगी रहती है । पिछड़ा अतिपिछड़ा की भागीदारी भारतीय जनता पार्टी में बढ़ी है । लोकसभा एवं विधानसभा में भी हिस्सेदारी बढ़नी चाहिए ।
भाजपा के प्रदेष महामंत्री डा0 संजीव चैरसिया ने कहा कि कर्पूरी जी समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखते थे । अभी बिहार में नफरत का वातावरण बनाया जा रहा है । सत्ता के लिए विचारों की तिलांजलि दी जा रही है । राजनीत का यह विद्रूप चेहरा को बिहार की जनता यह बर्दाष्त नहीं करेगी ।