उन्होंने कहा कि कोरोना की भयावह तबाही के बाद जहाँ चीन की ग्रोथ रेट 5.27 %, अमेरिका की 1.4 % और फ्रांस की 0.7 % है वहीं भारत 6.8 % की दर से विकास कर रहा है । यह बढ़ता भारत और उसकी बदलती तस्वीर का सूचक है।
श्री प्रसाद ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार का जनकल्याणकारी-सर्वसमावेशी बजट 2023-24 में भारत के वैश्विक शक्ति होने की परछाई साफ दिखती है। निर्माण कार्यों व आधारभूत ढाँचे में 13 लाख 70 हजार करोड़ प्रतिवर्ष खर्च किया जाएगा। 563 लाख करोड़ के विदेश मुद्रा बाजार के कारण इस समय विदेशी मुद्रा के मामले में आज भारत दुनिया में चौथे स्थान पर है।
उन्होंने कहा कि अब हर महीने दो वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी। अगले वर्ष 2024 में रेलवे हर सप्ताह 2-3 रूट पर वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की स्थिति में होगा। यह समृद्ध व गतिशील भारत का प्रतिमान है।