इंडियन इनफार्मेशन सर्विस (Indian Information Service) के वरिष्ठ अधिकारी और उप निदेशक अजय कुमार, आकाशवाणी, पटना के प्रादेशिक समाचार एकांश (Regional News Unit) के नए प्रमुख नियुक्त किए गए हैं। श्री कुमार का दूरदर्शन समाचार, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय( DFP ), समाचार पत्रों के पंजीयक कार्यालय (RNI) सहित सूचना और प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न मीडिया इकाइयों में काम करने का लंबा अनुभव रहा है।
श्री कुमार ने प्रादेशिक समाचार एकांश में अपना पदभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकताओं के बारे में उन्होंने कहा कि रेडियो समाचार और समाचार संबंधी कार्यक्रमों में श्रोताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वे लिए काम करेंगे।