भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में रोजगार के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं। इससे युवाओं के बीच खुशी और उत्साह का माहौल है।
श्री यादव ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राष्ट्रीय रोजगार मेला युवाओं के लिए नयी उम्मीद एवं खुशियों का मेला होता है, जिससे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को नयी दिशा मिलती है। मंगलवार को पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय रोजगार मेले को संबोधित किया और विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त लगभग 71 हजार कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। श्री यादव ने कहा कि रोजगार मेले, युवाओं के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाते हैं पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को प्राथमिकता दी है और इसे तेज़, पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाया है।रोजगार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही मोदी सरकार अपनी नीतियों का निर्धारण करती है।
श्री यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 9 साल में पूंजीगत व्यय पर लगभग 34 लाख करोड़ रुपये खर्च किये हैं और इस साल भी पूंजीगत व्यय के लिए 10 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। पीएम का लक्ष्य है हर हाथ को काम और हर व्यक्ति का सम्मान है।