मां कमला चंद्रिका जी विद्यापीठ ( पारा मेडिकल कॉलेज) कशियावां, हुलासगंज जहानाबाद के तत्वावधान भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेडिकल के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ाते हुए मां कमला चंद्रिका जी विद्यापीठ अस्पताल का उद्घाटन संस्थापक अध्यक्ष एवं शिक्षाविद प्रोफेसर डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव ने द्वीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, संस्थापक अध्यक्ष एवं शिक्षाविद प्रोफेसर डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव ने कहा कि एक समय था जब जहानाबाद की पहचान उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के तौर पर जाना जाता था, लेकिन हमने यहां उच्च शिक्षा के साथ व्यवसायिक एवं टेक्निकल शिक्षा के साथ-साथ मेडिकल शिक्षा की शुरुआत की। आज जब ग्रुप आफ कालेजेज के तत्वावधान में अस्पताल का उद्घाटन हो रहा है तो मुझे गर्व के साथ अपार संतुष्टि का आभास हो रहा है। उन्होंने ग्रुप आफ कालेजेज के सचिव डॉ संजय कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में यह अस्पताल भी कामयाबी की उंचाईयों को छुयेगा। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में खोले गए इस अस्पताल में क्षेत्र के लोगों को भी लाभ पहुंचेगा।
इस अवसर पर मां कमला चंद्रिका जी विद्यापीठ ग्रुप आफ कालेजेज के 17 वां वार्षिकोत्सव के साथ-साथ संस्थापक अध्यक्ष शिक्षाविद प्रोफेसर डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव का जन्मोत्सव धूमधाम से केक काट कर मनाया गया। इस अवसर पर मां कमला चंद्रिका जी विद्यापीठ ( पारा मेडिकल कॉलेज ) के छात्र छात्राओं द्वारा भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिसे श्रोताओं ने खुब सराहना की। पारा मेडिकल कॉलेज, कशियामां, हुलासगंज, जहानाबाद के भव्य कैम्पस में आयोजित इस कार्यक्रम में मां कमला चंद्रिका जी टीचर्स ट्रेनिंग कालेज, जहानाबाद के सत्र 2021-23 के टाप टेन छात्र छात्राओं को संस्थापक अध्यक्ष एवं अन्य शिक्षाविदों के हाथों मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।